सूर्य ग्रहण खत्म, अब करना न भूलें ये जरूरी काम वर्ना होगा नकारात्मक प्रभाव

साल का पहला सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है. 21 जून को हुए इस सूर्यग्रहण को पूरी दुनिया ने देखा. चांद की तरह दिखने वाले आधे सूरज ने सबको आकर्षित किया. अब ये खूबसूरत नजारा बीत चुका है. तो इसके बाद भी कुछ सावधानियां हैं जो रखी जानी चाहिए.
ग्रहण के बाद उसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करनी चाहिए।ऐसा करने से माना जाता है कि घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।
ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद स्नान अवश्य करना चाहिए। घर के मंदिर को भी गंगाजल से शुद्ध करना न भूलें।
ग्रहण के समय पहने हुए वस्त्रों को स्नान करने के बाद बदल लेना चाहिए।
ग्रहण के बुरे असर से बचने के लिए ग्रहण खत्म होने के बाद गरीबों को भोजन करवाएं या जरूरतमंदों को दान दें।
ग्रहण खत्म होने के बाद भगवान शिव की अराधना करना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को हरी घास पक्षियों को दाना देने से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
इन उपायों के जरिए ग्रहण खत्म होने के बाद भी उसके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है.
#suryagrahanend
#suryagrahannews
#breakingnews
#21junesuryagrahanlive
#newslivenational
#viral

(Visited 95 times, 1 visits today)

You might be interested in