कोरोना ने उत्तरप्रदेश के सियासी समीकरण बदलना शुरू कर दिए हैं. वैसे तो प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद फ्रेंट फुट पर कोरोना का सामना कर रहे हैं. और पूरी मजबूती से एक एक फैसला ले रहे हैं. लेकिन इस बार उनके विरोधी दल भी उनके सामने खामोश हैं. खिलाफत करने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं. पर एक बार चौंकाने वाली जरूर है अक्सर बीजेपी के खिलाफ रहने वाली बहन मायावती इस बार योगी आदित्यनाथ के साथ हैं. मुसीबत के इस दौर में मायावती ने पक्ष विपक्ष की सियासत को परे रख योगी सरकार को समर्थन दिया है. मायावती ने बसपा के सारे विधायकों को ताकीद किया है कि वो मुख्यमंत्री को अपना पूरा सहयोग दें ताकि कोरोना से निपटा जा सके. अब मायावती का ये जश्चर तो हर पार्टी के नेताओं के लिए एक सबक हैं. चाहें वो कांग्रेस हो, सपा हो या कोई भी दल हो. जिनके मुखियाओं को ये समझना जरूरी है कि वो एकजुट हो कर इस मुश्किल का सामना करेंगे तब देश ही जीत सकेगा.