#mp #cmshivrajsinghchouhan #kamalnath #digvijaysingh #lockdown #viral #breakingnews मध्यप्रदेश में आगरमालवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. लेकिन ये सीट उस लिस्ट में नहीं है जहां सिंधिया समर्थकों को टिकट देना जरूरी हो. ये सीट मनोहर उंटवाल के निधन के बाद खाली हुई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी से मनोहर उंटवाल और कांग्रस से विपिन वानखेड़े ने चुनाव लड़ा. उंटवाल महज 2490 मतों के अंतर से जीत हासिल कर सके. जिसके बाद बीजेपी को लगता है कि इस सीट से दमदार प्रत्याशी नहीं उतारा तो ये सीट बेहद आसानी से कांग्रेस की झोली में जा सकती है. हालिकि 2003 से ही ये सीट बीजेपी के खाते में जा रही है. फिर भी पार्टी कोई चांस नहीं लेना चाहती. इसलिए बीजेपी यहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही चुनाव लड़वाने पर विचार कर सकती है. दरअसल बीजेपी को इस सीट को बचाए रखने के लिए मजबूत कैंडिडेट की जरूरत है. जिसके लिए फिलहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा मुफीद नाम कोई नहीं है. और अगर वाकई शिवराज सिंह चौहान इस सीट से खड़े होते हैं तो ये तय माना जा सकता है कि आगर मालवा की सीट कहीं और नहीं जाएगी. एक बार फिर बीजेपी की झोली में ही गिरेगी.