महाराष्ट्र में पानी की भारी किल्लत है वहीं खुद मुख्यमंत्री और उनके मंत्री पानी का बिल नहीं भर रहे हैं। जानकारी मिली है कि सीएम हाउस पर लगभग साढ़े सात लाख रुपए का पानी का बिल बकाया है। यही नहीं सरकार के 18 मंत्रियों के बंगलों पर भी पानी का बिल बकाया है और इन बंगलों को भी डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बंगले “वर्षा” पर 7,44,981 रुपए का पानी का बिल बकाया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने “वर्षा” को डिफाल्टर घोषित कर दिया है वहीं 18 मंत्रियों के बंगलों को भी डिफाल्टर घोषित किया गया है ।