भरे मंच से Nitish kumar ने musalman पर कह दी ऐसी बात, जो Modi Shah को पसंद नहीं आएगी

बिहार के पिछले कुछ दिनों के सियासी घटनाक्रम आने वाले चुनाव में नए समीकरणों की तरफ इशारा कर रहे हैं. चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसका असर नीतीश कुमार की सियासी समझ पर साफ नजर आ रहा है. वो ये तो समझ ही गए हैं कि एनडीए के साथ हैं तब तक बहुसंख्यक का वोट उन्हीं के साथ है. अब साधना है मुस्लिम वोट को. जो वैसे भी नीतीश से नाराज ही है. लेकिन उनका दिल जीतने के लिए नीतीश ने चाल चलना शुरू कर दिया है. वो अपने गठबंधन की लाइन से अलग जा कर ये ऐलान कर ही चुके हैं कि बिहार का एनआरसी से कुछ लेना देना नहीं है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि नीतीश ने कुछ हद तो अल्पसंख्यक समुदाय के दिल में घर बना ही लिया है. इसके बाद खुले मंच से भी वो यही कहते सुने गए कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे. नीतीश का इरादा साफ है उन्हें मुस्लिम समुदाय का वोट बैंक हासिल करना है इसलिए भले ही उन्हें मोदी सरकार के एनआरसी की ही खिलाफत क्यों न करना पड़े.

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT