Chirag की तपिश में जल रही बिहार की राजनीति, Nitish kumar की उड़ी नींद

इन दिनों चिराग पासवान का रूख जरा बदला बदला सा है. और ये बदला हुआ मिजाज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का टेंशन लगातार बढ़ा रहा है. लोक जनशक्ति के अध्यक्ष चिराग पासवान का रूख साफ बता रहा है कि इस बार वो जेडीयू के सामने झुकने के मूड में नहीं है. दरअसल सारा मामला सीटों को लेकर उलझा है. चिराग चाहते हैं कि इस बार एलजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े. लेकिन नीतीश सीटों का बंटवारा सिर्फ बीजेपी और जेडीयू के बीच करना चाहते हैं. लोक जनशक्ति को वो कम से कम सीट देना चाहते हैं. इसके बाद से चिराग थोड़े आक्रमक चल रहे हैं. ट्विटर पर वो ऐलान कर चुके हैं कि लोकजनशक्ति पार्टी 94 सीटों पर बूथ लिस्ट बना चुकी है अब 149 सीटों की तैयारी है. मतलब साफ है चिराग ज्यादा से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करना चाहते हैं. इस मामले में उनके पिता और राज्यसभा कोटे से मोदी कैबिनेट में मंत्री रामविलास पासवान भी दूर हैं और बीजेपी भी. फिलहाल नीतीश के लिए तनाव लेने का वक्त है. क्योंकि चिराग ने अपने एक और बयान से पूरे बिहार में खलबली मचा दी है. साथ ही एनडीए को भी हिला कर रख दिया है. चिराग ने कोरोना काल में बिहार में चुनाव न होने की तेजस्वी यादव की बात का समर्थन कर रहे हैं. जिसके बाद से खबरे हैं कि महागठबंधन से चिराग की नजदीकियां बढ़ रही हैं. अपने ही दूसरे घटक दलों की ओर लगातार हमलावर होने का चिराग का रवैया भी नीतीश कुमार को चौंका रहा है. आसार तो यही नजर आ रहे हैं कि इस बार लोकजनशक्ति जेडीयू के साथ न होकर आरजेडी के साथ महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़े. वैसे भी चिराग का आक्रमक रवैया देखकर तेजस्वी लगातार उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में युवा राजनीति का उदय हो सकता है जो आने वाले चुनाव में सियासत की दशा बदल सकते हैं.
#chiragpaswanonbiharelection #chiragpaswan #tejsawiyadav #nitishkumar #RJD #JDU #LJP #biharelection #biharvidhansabhachunav #bjp #ramvilaspaswan

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in