एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस को दो करारे झटके लगे हैं. पहला तो प्रद्युम्न सिंहलोधी का और दूसरी समित्रा देवी कासडेकर का. लोधी तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. सुमित्रा देवी ने फिलहाल विधायकी से ही इस्तीफा दिया है. विधायकों के जाने से कांग्रेस लगातार झटके पर झटके झेल रही है. पर अब कमलनाथ ने ऐसा काम किया है कि बीजेपी की ईंट का जवाब वो पत्थर से दे सकेंगे. हाल ही में कमलनाथ ने एक व्यक्ति से मुलाकात की है. चंद समय की इस मुलाकात ने बीजेपी को हिला कर रख दिया है. ये व्यक्ति हैं साडा यानि कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह. जय सिंह कुशवाहा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी बताए जाते हैं. जिनकी वह से ही उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त इस पद से नवाजा गया. अटकलों का बाजार इसलिए गर्म है कि कुशवाह ने भोपाल आकर कुशवाह ने कमलनाथ से मुलाकात की. और कहा भी मुलाकात आधे घंटे तक चली. पर क्या बात हुई इसका खुलासा समय आने पर ही करूंगा. बस इतने से जवाब से बीजेपी की सांसे फूली हुई हैं. वैसे आपको बता दें कि कुशवाह कई बार ग्वालियर पूर्व से टिकट की मांग कर चुके हैं. पर हर बार टिकट किसी और को दे दिया गया. अब तो ये सीट सिंधिया समर्थक मुन्ना लाल गोयल के नाम तय हो गई है यानि अब टिकट की रही सही उम्मीद खत्म हो गई है. लिहाजा अब ये खबरे हैं कि कुशवाह कभी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. अगर ऐसा होगा तो ये बीजेपी और नरेंद्र सिंह तोमर दोनों के लिए बड़ा झटका साबित होगा. #jaisinghkushwah #jaisinghkushwahmeetskamalnath #narendrasinghtomar #kamalnath #jaisinghkushwah #gwalior #sada #congress #bjp #upchunav2020 #byelection2020