उपचुनाव में बदल सकता है वोटिंग का तरीका. EVM की बजाए मतपत्र से होगी वोटिंग!

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार वोटिंग का तरीका बदल सकता है. इस बार चुनाव वोटिंग मशीन की जगह मतपत्रों से होने की संभावनाएं हैं. वैसे ही जैसे अब से कुछ साल पहले तक चुनाव होते रहे हैं. मतदाता कक्ष में आते हैं. मतपर्ची उठा कर अपनी पसंदीदा पार्टी के आगे ठप्पा लगाते हैं. और मतदान करते हैं. दरअसल मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस बात की मांग कर रही है कि वोटिंग मतपत्रों के जरिए हो. ये तो तय है कि इसके पीछे मतपेटियों का पुराना रिकॉर्ड होगा ही. जिसका कांग्रेस को हमेशा डर बना ही रहता है कि बीजेपी इसमें घालमेल कर सकती है. पर इस बार ये मांग बीजेपी की वजह से नहीं है. कांग्रेस ने ये मांग कोरोना को देखते हुए उठाई है. कांग्रेस का तर्क है कि मतदाता बार बार एक ही ईवीएम को हाथ लगाएंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना है. इसलिए बेहतर होगा कि इस बार चुनाव मतपेटियों से हो. वैसे कोरोना के चलते बहुत सी आदतें और तरीके बदल रहे हैं. हो सकता है कि चुनाव आयोग इस मामले पर भी कुछ बदलाव कर ले.
#EVM machine #congressdemandvotingfromballatbox #congress #bjp #upchunav2020 #byelection2020 #mpnews

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in