मध्यप्रदेश में आए दिन कांग्रेस विधायक छिटक छिटक कर गिर रहे हैं. पुरानी पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं. इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं का कॉन्फिडेंस ऐसा है कि ये यह अहसास दिला सकते हैं कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार वापस प्रदेश पर काबिज होगी. हाल ही में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसके बाद जीतु पटवारी ने फिर दावा किया कि उपचुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की वापसी होगी. ये कॉन्फिडेंस उस वक्त दिखाया है जब कौन सा विधायक कब कांग्रेसी से भाजपाई हो जाए कोई कह नहीं सकता. फिर भी पटवारी ऐसा बयान देकर चौंका रहे हैं. ये कॉन्फिडेंस है या ऑवर कॉन्फिडेंस कहा नहीं जा सकता. पर ये एटिट्यूड जो भी है इसका राज खोला दिया है कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने. नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी के इस कॉन्फिडेंस की वजह साफ कर दी है. बकौल कैबिनेट मंत्री पटवारी ये बयान इसलिए दे रहे हैं ताकि पार्टी से टूट रहे विधायकों को रोक सकें. नरोत्तम का कहना है कि इस कॉन्फिडेंस के साथ कांग्रेस की वापसी की बात कह कर पटवारी अपने विधायकों को यकीन दिलाना चाहते हैं कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार होगी. इसलिए पार्टी बदलना बेवकूफी हो सकता है. ये अंदाज इसलिए अपनाया गया है ताकि कांग्रेस को और नुकसान न हो. वैसे इसे साइकॉलोजिकल ट्रीटमेंट कहा जा सकता है. देखते हैं कांग्रेसी विधायकों पर इसका क्या असर होता है.
#jitupatwarionupchunav #jitupatwari #narottammishra #congressvidhayakdalkibaitahak #kamalnath #dalbadal #mpnews #newslivemp #upchuna2020 #byelection2020