Mungawali में शुरू हुई BJP के खिलाफ बगावत. कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बढ़ी नाराजगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी क्या ज्वाइन की. बीजेपी में दिनों दिन बागियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि बीजेपी के जमे जमाए नेता भी बगावत पर अमादा हैं. कुछ के लिए सिंधिया को मिल रही तवज्जो मुसीबत का सबब बनी है तो कुछ के लिए खुद सिंधिया ही सिरदर्द बने हैं. […]

उपचुनाव के टिकट की दावेदारी के लिए लंबी कतार. ये हैं दावेदारों के नाम.

उपचुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानिए जिन सीटों पर चुनाव होने हैं. उनमें से कहां कहां कितने नेता टिकट के लिए दावेदारी जता रहे  #mpnews #newslivemp #congress #politics #madhyapradeshpolitics #upchunav2020 #byelection2020

Mandhata विधानसभा सीट से Arun yadav खुद लड़ेंगे चुनाव!

अपने विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद खार खाए बैठे कांग्रेस नेता अरूण यादव ने बड़ा फैसला लिया है. अरूण यादव खुद खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाली मांधाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से कांग्रेस के नारायण पटेल विधायक थे. जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया […]