पुलवामा में हुई आतंकी घटना से पूरा देश आहत है। सभी अपने अपने ढंग से आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। इसी के चलते कांफ्रेडीएशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोशिएशन के भारत बंद के आह्वान को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा समर्थन दिया गया है। इस आह्वान पर रायगढ़ वासियों ने पूरी तरह से रायगढ़ बन्द रखा…सभी संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन देकर रायगढ़ बन्द रखकर अपना आक्रोश जताया। लोगों ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है.