देवास जिले के खातेगांव में मंगलवार को तेज सिंग सेंधव के दो मंजिला मकान में अवैध सागोन होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया था। जिसके बाद रेन्जर राजेश सिसोदिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने 7 पलंग ,सागोन के 5 लट्ठे और 20 पटिये मौके से जप्त कर लिए। जप्त किए गए सामान को उड़न दस्ते के वाहन में भी रख लिया गया। पर इसके बाद तेजसिंह सेंधव के लड़के विरेन्द्र, चंद्र सिंग ,विक्रम ,रामचंद्र सेंधव, ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जप्त सामग्री को गाड़ी से उतार लिया और गाली गलौज करते हुए वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इन लोगों ने कर्मचारियों की ड्रेस भी फाड़ दी। इस मारपीट में महेश वर्मा, रविन्द्र सोनी, और द्वारका शर्मा को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।