हाईकोर्ट ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब शहडोल सांसद ज्ञान सिंह को अपने सांसद के पद से इस्तीफा देना होगा। दरअसल शहडोल के ही दूसरे प्रत्याशी महावीर प्रसाद मांझी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। और कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर ने जाति के आधार पर उनका नामांकन रद्द कर दिया था जो कि गलत है। इस पर हाईकोर्ट ने महावीर प्रसाद माझी को सही ठहराते हुए। 2016 में हुए उपचुनाव को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि 2016 में ज्ञान सिंह की अपील पर ही महावीर माझी का आवेदन रद्द हुआ था।