प्रदेस में आयकर विभाग के छापे के बाद अब प्रदेश पुलिस और लोकायुक्त की टीम सक्रिय हो गई है। केन्द्र सरकार की छापामार कार्रवाई का बदला लेते हुए अब राज्य सरकार ने भी छापामारी शुरू कर दी है। और अब लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक बैंक मैनेजर के घर पर छापा मारा है… बैंक अधिकारी एस.सी. सिटोके के घर पर लोकायुक्त ने ये छापा मारा है… ग्रामीण विकास बैंक होशंगाबाद के मैनेजर एस.सी. सिटोके पर आय से अधिक संपत्ति मिलने की शिकायत पर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है… एस.सी. सिटोके के टिमरनी, हरदा और होशंगाबाद के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा गया है… भोपाल में सिटोके का बेटा रहता है और यहां से लोकायुक्त ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं… गौरतलब है कि आयकर विभाग की कार्रवाई में सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर छापा पड़ा था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकायुक्त की इस कार्रवाई में भाजपा के करीबियों का नाम सामने आ सकता है।