UPSC सिविल सेवा परीक्षा में भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख ने विमन्स कैटेगरी में टॉप किया है। सृष्टि की ऑल इंडिया पांचवीं रैंक लगी है। सबसे खास बात ये है कि सृष्टि देशमुख ने पहली ही अटैम्प्ट में यूपीएससी क्रेक कर लिया है। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह सृष्टि ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी की और आगे उनकी क्या प्लानिंग है।
भोपाल के कस्तूरबा नगर में रहने वाली सृष्टि देशमुख 23 साल की हैं और उनके पिता जयंत देशमुख निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। सृष्टि की मदर सुनीता देशमुख स्कूल टीचर हैं। सृष्टि का एक छोटा भाई है अथर्व देशमुख। सृष्टि के पढ़ाई के अलावा म्यूजिक सुनने का शौक है। सृष्टि शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही हैं और टेन्थ क्लास में उनको टेन सीजीपीए ग्रेड मिली थी। 12 क्लास में भी उन्हें 93 परसेंट मार्क्स मिले थे। सृष्टि ने भोपाल के LNCT कॉलेज से बीई किया है और सेकंड इयर से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। सृष्टि ने यूपीएससी में सोश्योलॉजी सब्जेक्ट चुना था। यूपीएससी की तैयारी को लेकर सृष्टि का कहना है कि उनका एकमात्र लक्ष्य आइएएस बनना था और उन्होंने दूसरा टारगेट रखा ही नहीं। अधिकांश स्टूडेंट दिल्ली जाकर तैयारी करते हैं लेकिन सृष्टि ने भोपाल में ही रहकर तैयारी की और इसके लिए इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल किया और अधिकांश स्टडी मटेरियल इंटरनेट से ही कलेक्ट किए। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस भी ज्वाइन कीं। यूपीएससी क्रेक करने के लिए सृष्टि ने व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से बिलकुल दूरी बना ली। वे किसी फंक्शन या फैमिली और फ्रेंड्स को भी समय नहीं दे पाती थीं औऱ दिन में 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थीं। पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस और टेंशन होने पर सृष्टि म्यूजिक सुनकर और पूजा पाठ में मन लगाकर पढ़ाई में फोकस करती थीं। उनकी फैमिली से भरपूर मोटिवेशन और सपोर्ट मिला।