खरगोन के दयालू मित्र मंडल ने पिछले 15 सालों से चली आ रही अपनी अनोखी परंपरा को कायम रखा है। इस परंपरा के अनुसार दयालू मित्र मंडल के लोग मछलियों के लिए अपने हाथ से चूरमा बनाते हैं। और नर्मदा जयंति के अवसर पर चूरमा नर्मदा नदी में डाल दिया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी मंडल के सदस्यों ने मछलियों के लिए 11 क्विंटल चूरमा नर्मदा में प्रवाहित किया। इस दौरान दयालु मित्र मण्डल के अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि दयालु मित्र मण्डल पिछले 15 सालों से मछली भंडारे का आयोजन कर रहा है। माँ नर्मदा के जल में कई प्रकार के जलीय जीव होते है। जिनके लिए इस भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंडल के सदस्य इस चूरमे को स्वयं बनाकर जलीय जीवों को खिलाते है ।