कमलनाथ प्रमाण पत्र बांटते रहे, लोग सभा से उठकर जाते रहे

सीएम कमलनाथ सागर में गए तो थे विकास कार्यों की सौगात देने और कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटने लेकिन लगता है कि सागर की जनता को उनका ये कार्यक्रम ज्यादा रास नहीं आया। सीएम इधर मंच से प्रमाण पत्र बांट रहे थे और वहीं सामने बैठी हुई जनता उठ-उठ कर जा रही थी। देखते ही देखते पांडाल खाली हो गया। इससे पहले सागर
पहुँचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहाँ

763 करोड़ की लागत के 21 विकास कार्यों की शुरुआत की। जिनमें 33 गौशालाएं भी शामिल हैं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि सागर आकर बहुत खुशी हुई
सागर आकर एक नई ऊर्जा आती है। साथ ही कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा होने का दम भरने वाले शिवराज ने किसान की पीठ पर लात ओर छाती पर गोली मारी है
। साथ ही सागरवासियों को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सागर के विकास का नया इतिहास शुरू होगा।
हम प्रदेश के हितों की रक्षा मिलकर करेंगे। और कांग्रेस का झंडा देश की संसद में लहराएगा।

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT