प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने वाली मायावती अब कमलनाथ सरकार से नाराज दिख रही हैं। मायावती ने ट्वीट कर के सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। मायावती ने अपने ट्वीट में भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कंग्रेस की MP सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत् बर्बर कार्रवाई की। अब UP बीजेपी सरकार ने AMU विवि के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय। लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? वहीं राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मायावती के ट्वीट का खंडन किया है। बाला बच्चन ने कहा है कि हमारी सरकार पटरी से उतरी हुई कानून व्यवस्था को सही करने का प्रयास कर रही है। और हर मामले में अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। जल्द ही प्रदेश की कानून व्यवस्था सही हो जाएगी।