कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित निवास पर रात से ही आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर की टीम यहाँ रात से ही छापामार कार्रवाई कर रही है। और आयकर की टीम को यहाँ से बड़ी मात्रा में कालाधन मिलने की उम्मीद है। लेकिन रविवार को दोपहर में अचानक ही 4 संदिग्ध बाउंसर्स प्रवीण कक्कड़ के घर के आस-पास घूमते दिखे। जिसके बाद जब मीडियाकर्मियों ने पूंछा की आप कौन हैं और कहां से आए हैं। तो बाउंसर्स मौके भाग खड़े हुए। कुछ गाड़ी से भागे तो कुछ ने पैदल ही दौड़ लगा दी। मीडिया कर्मी के सवाल पर सिर्फ एक बाउंसर ने जवाब दिया कि किसी कंपनी से नहीं हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बाउंसर जासूसी के लिए भेजे गए थे। प्रवीण के किसी करीबी ने ही भेजे थे।