-कोरबा में होली को मद्देनज़र रखते उरगा के नए थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने शांती समिति की बैठक बुलाई……इस बैठक में मुख्य रूप से होली पर्व को बिना किसी हानि और सौहार्दपूर्ण मनाने के निर्देश दिए… वही टांडेकर ने विवादित गांवों के चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करने के भी निर्देश दिये… जिसके बाद पंचायतों के सहयोग से सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिसके बाद कुल 8 स्थानों पर 33 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए…..वहीं थाना प्रभारी टांडेकर का कहना है की इसी तरह के सीसीटीवी कैमरे यदि सभी चौक चौराहे में स्थापित किये जायें तो चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं स्वतः ही कम हो जाएगी…..और इसकी मदद से अपराधियों को सजा दिलाना भी आसान हो जाएगा…