प्रदेश के मुखिया और देश के सबसे अमीर सांसदों में शुमार रहे कमलनाथ अपने बेटे से भी गरीब हैं। चुनाव आयोग में दायर किए गए हलफनामें के अनुसार कमलनाथ की कुल संपत्ति 124.67 करोड़ रुपये है। जबकि उनके बेटे नकुलनाथ के पास 615.93 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इतना ही नहीं नकुलनाथ की संपत्ति अपने पिता और माता दोनो की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है। हालांकि नकुल के पास कोई वाहन नहीं है। शपथ पत्र के अनुसार नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 78.45 लाख रुपये से अधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रुपये से ज्यादा है। साल 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 4.18 करोड़ रुपये से अधिक है। नकुलनाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है। शपथ पत्र के अनुसार कमलनाथ की 7.01 करोड़ रुपये से अधिक की चल सपत्ति और 68.36 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है। साथ ही उनकी पत्नी के पास 33.50 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 15.79 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है। इसके अलावा कमलनाथ के पास दो लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें ऐंबेस्डर क्लासिक और सफारी स्टॉर्म एसयूवी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के पास 300 ग्राम से अधिक के सोने के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 8.77 लाख रुपये से अधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 915 ग्राम सोना, के अलावा डायमंड और स्टोन के जेवरात भी है, जिनकी कुल कीमत 2.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार कमलनाथ की सालाना आय 1.38 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की सालाना 96.22 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 67.20 एकड़ से अधिक की जमीन है। इस आधार पर वह अपने बेटे नकुलनाथ से लगभग पांच गुना गरीब हैं।