शनि मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सनावद। सोमवार को अमावस्या एवं शनि जयंती के अवसर पर नगर की सीमा पर बसे शनि गजानंद मंदिर पर स्थापित शनि प्रतिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु आते रहे। दोपहर में भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला निरंतर चलता रहा। आचार्य पंडित संदीप बर्वे ने बताया कि सोमवार को विशेष योग लेकर दिन आया। इस दिन सोमवती अमावस्या शनि जयंती एवं वट सावित्री का व्रत रख महिलाओं ने वटवृक्ष को सूत का धागा लपेटा। पंडित बर्वे ने बताया कि श्री शनि गजानन सेवा संस्था द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया था। जो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वितरित होता रहा। भगवान शनिदेव का 108 औषधियों से अभिषेक 11 यजमानों द्वारा किया गया। शाम को 7 बजे भव्य आरती हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद रही। पंडित बर्वे ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं में भगवान शनिदेव को तेल उड़द तेल और काला कपड़ा अर्पित कर शनि की साढ़ेसाती एवं शनि के प्रकोप से बचने के उपाय किए।