छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अपहरण कांड में अपहरणकर्ताओं के मनसूबों पर पानी फेरकर मासूम विराट को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस ने सम्मानित किया है। बिलासपुर में हुई बैठक में डीजीपी डी एम अवस्थी ने इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर की पुलिसिया व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। बदलते वक्त के साथ अपराध और अपराधियों के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। पुलिस को भी उसी दिशा में सुधार की जरूरत है। इसके लिए पुलिस विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारियों को बकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीजीपी अवस्थी ने साफ कहा कि पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए हर तीसरे महीने इस तरह की समीक्षा बैठक करने की जरूरत है। नक्सल मामलों पर भी डीजीपी डीएम अवस्थी ने बेबाक होकर अपनी बात रखी।