जितने चाहे उतने पति चुन सकती हैं यहां कि महिलाएं

यहां पुरुषों की खूबसूरती की प्रतियोगिता होती है. यहां महिलाएं जज होती हैं. जो पुरुष सबसे अधिक आकर्षक साबित होता है. महिला जज चाहे तो उसके साथ सो भी सकती है. चाहे तो उसे पति भी बना सकती है. भले ही महिला जज पहले से शादीशुदा क्यो न हो. अफ्रीका के नाइजर में रहने वाली वोडाबे जनजातियों के बीच ये एक परंपरा है. वोडाबे जनजाति हर साल गुएरेवोल त्योहार आयोजित करती है. इसी दौरान पुरुष सजते हैं और फिर महिला जजों के सामने डांस करते हैं. वोडाबे जनजाति का समाज भी पुरुष प्रधान है. लेकिन सेक्स के मामले में महिलाओं के पास पावर होती है.वोडाबे जनजाति के बीच एक से अधिक पार्टनर रखने की स्वतंत्रता है.

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT