आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब आम बयान देने होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को ये नसीहत दी है. दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव और गोवा में 2017 में हुए चुनाव में कहा था कि वो बीजेपी और कांग्रेस से पैसे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दें. जिसके बाद गोवा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. केजरीवाल भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने याचिका लगा दी कि चुनाव आयोग मेरे बोलने के अधिकार पर पाबंदी लगा रहा है. इस याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने केजरीवाल से सख्ती से कहा है कि आपके बोलने पर रोक नहीं है लेकिन सामान्य बयान दें. इस तरह की बयानबाजी न करें.