केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इस साल अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है। वहीं इस सप्ताह को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आरटीसी बड़वाह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दो सालों के भीतर यहां का ये सातवां रक्तदान शिविर है । इस शिविर में बल के सदस्यों और ट्रेनीज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। केन्द्र के प्राचार्य और उपमहानिरीक्षक हेमराज गुप्ता की अगुआई में इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खुद प्राचार्य और सीएमओ भी ब्लड डोनेट करके दूसरे लोगों को प्रोत्साहित किया। मंगलवार को कुल 171 बल सदस्यों ने रक्तदान किया।