बड़वाह में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से हुए राजीनामा में 5 से अधिक परिवारों ने एक साथ रहकर जीवन यापन करना स्वीकार किया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कमल जोशी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वाह प्रवीण शिवहरे, द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश और जितेन्द्र सिंह परमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी सौरभ साहू, अधिवक्ता नरेंद्र तिवारी, विवेक जोशी विघुत विभाग व न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालिगल वालिंटियर ममता शर्मा रमा मेहता दीपमाला शर्मा, कमल सिंह तवंर व आरएन सावल्दे मौजूद रहे। दिनभर चली लोक अदालत में कई विवादित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा करवाया गया। वहीं वन विभाग बड़वाह की तरफ से लोक अदालत में आएओ वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पक्षकारो को आम,जाम,शहतूत आदि के लगभग 800 पौधो का वितरण किया गया।