भारत के नक्शे पर सुषमा स्वराज की बनी तस्वीर

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है हर कोई उनके निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है सुषमा स्वराज के रूप में आज देश ने एक सशक्त महिला को खो दिया है इसमें ग्वालियर के युवा कलाकार की टोली ने सुषमा स्वराज को अलग तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की कलाकारों ने रंगों से भारत के नक्शे पर सुषमा स्वराज की तस्वीर उतार कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है यह कलाकार लगातार 3 घंटे तक रंगों से सुषमा स्वराज की तस्वीर उतारते रहे इन कलाकारों का कहना है कि हमने आज देश की एक महान नेता को खो दिया है। जो हमेशा इस देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हरदम खड़ी रहती थी उन्होंने एक मां होने का धर्म भी निभाया और सच्चे नेता होने का भी उन्होंने धर्म निभाया था। उन्हें महिला सशक्तिकरण के रूप में देश उन्हें हमेशा याद करेगा यह हंसमुख मिलनसार सादगी भरी महिला के नाम से इस देश को हमेशा याद रहेंगे उनकी सबसे ज्यादा हमेशा देश की रक्षा पर महिला सुरक्षा पर प्राथमिकता रही।
(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT