मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण थमी गतिविधियां एक बार फिर गतिशील होने लगी हैं, राजधानी के वन विहार में पर्यटन गतिविधियों की 22 जून से शुरुआत हो रही है. वन विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार,वन विहार में पर्यटन गतिविधियां 22 जून से प्रारंभ हो रही हैं .वन विहार में धुमने का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और साम 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा.दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. #VanViharNationalParkBhopal
#mpnews
#panna
#corona
#covid 19