BHOPAL Loksabha Election 2019- दिग्गी की विजय के लिए सड़क पर उतरी भगवा ब्रिगेड

बीजेपी के भगवा और हिंदुत्व को काउंटर करने के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भी भगवा ब्रिगेड मैदान में उतार दी है। कंप्यूटर बाबा की अगुआई में देश भर से आए साधु संतों ने एक बड़ा रोड शो किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस भोपाल लोकसभा की वैतरणी भगवा भरोसे ही पार करना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने परंपरागत मुस्लिम वोटरों को भी साइडलाइन कर दिया है। दिग्गी राजा का पूरा ध्यान अभी भगवा-भगवा और सिर्फ भगवा पर केंद्रित नजर आ रहा है और कंप्यूटर बाबा उनके सबसे विश्वस्त आदमी बने हुए हैं। साध्वी के भगवे की काट के लिए दिग्गी राजा ने भोपाल में साधुओं का जमावड़ा लगा दिया है। मानो कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही भोपाल में जीत के लिए भगवा भरोसे हैं। मंगलवार को भी दिग्गी राजा के लिए कंप्यूटर बाबा की अगुआई में हठ योग और यज्ञ हवन करवाया गया था और बुधवार को रोड शो के जरिए भोपाल को भगवामय बनाने की कोशिश की गई। अब देखना है कि कांग्रेस और दिग्गी राजा का ये भगवा अवतार उन्हें भोपाल की वैतरणी पार कराता है या दांव उल्टा पड़ता है।

(Visited 357 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT