पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर , 3 दुपहिया वाहन किये जब्त

छिंदवाड़ा शहर में वाहनों के चोरी होने की शिकायत लगातार थाने से मिल रही थी जिसके बाद जिले के एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस लगातार क्षेत्र में संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी .तभी टीम ने मुहबीर की सुचना पर रोहित नाम के युवक को पकड़ा .पुछताच में आरोपी ने एक प्लेजर, एक स्कूटी और एक बाइक चोरी करना कबूल किया है. जाँच के दौरान सामने आया की आरोपी को परिजनों ने घर से निकाल दिया था .शराब पिने और अपने अन्य शोक पूरे करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था. साथ ही भी अन्य वाहनों के चोरी होने के खुलासे हो सकते है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
#mpnews
#newslivemp
#Chhindwara
#police
# bike chori

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in