सागर नगर निगम की पोल खुली सड़कों पर भरा बारिश का पानी तालाब में बदलीं शहर की सड़कें
हर साल बारिश से पहले ही जलभराव को रोकने और जलनिकासी के उपाय किए जाते हैं लेकिन शायद सागर नगर निगम के अधिकारियों को ये मामूली काम भी करने का ध्यान नहीं रहा और पहली ही बारिश में शहर की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। जरा सी बारिश में शहर सी सड़कें और गलियां तालाब में तब्दील हो गईं और लोगों को घुटनों-घुटनों तक पानी में से हो कर निकलना पड़ा। ये तस्वीरें शहर के किसी एक इलाके की नहीं है बल्कि पूरे शहर में ही यही स्थिति बनी रही। डिग्री कालेज से लेकर काली तिगड्डा तक जाने वाली सड़क पर झील जैसा नजारा रहा वहीं मुख्य बस स्टैंड के बाजू वाली सड़क पर भी पानी भरा होने से आने-जाने वालों को तकलीफ हुई। सड़कों पर बने गड्ढे पानी भर जाने के कारण नजर नहीं आए और लोग जान हथेली पर लेकर इन रास्तों से गुजरने को मजबूर रहे। लोगों का कहना है कि अभी तो ये बारिश की पहली झड़ी है पूरा बरसात का मौसम अभी बाकी है और अगर यही हाल रहा तो बरसात में सागर में लोगों को दो पहिया या चार पहिया वाहनों पर चलने के बजाय सड़कों पर नाव लेकर निकलना पड़ेगा।
सागर से तारिक हाशमी की रिपोर्ट