मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नसबंदी करने का मुद्दा गरमा रहा है. सारा माजरा शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज के एक नोटिफिकेशन से. जिसमें पुरूषों की नसबंदी का टारगेट पूरा न करने वाले कर्मचारियों के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई थी. ये नोटिफिकेशन जारी होते ही बवाल मच गया बीजेपी ने इसे आपातकाल टू करार दे डाला. मामला बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने तेजी से कार्रवाई की. पहले तो इसे रेग्यूलर नोटिफिकेशन बता कर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई. फिर भी बात नहीं बनी तो खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन में आए और नोटिफिकेशन रद्द करने के निर्देश दे दिए. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सिर्फ इतना ही नहीं नसबंदी के टारगेट वाला नोटिफिकेशन जारी करने वाली आईएएस छवि भारद्वाजद को भी राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन से हटा दिया गया है.