रायगढ़ में सड़क के गड्ढों से है परेशान लोग

रायगढ़ के अमृत मिशन के नाम पर खोदे जा रहे गढ्ढो से जनमानस की जान सांसत में आई हुई है.हर गली,मोहल्ले की सड़कें को खोद डाला गया है .कहीं किनारे से तो कहीं से सड़के नियम कानून को ताक पर रखकर खोदी गई .परन्तु न कोई विरोध न कोई शिकायत जिसका फायदा ठेकेदार को मिल रहा है. और तो और खोदे गये गढ्ढो में रेत डालकर छोड़ दिया जाती है. परिणामस्वरूप रोजाना दुर्घटनाएं घट रही है.अब सवाल यह उठता है कि रेत कहां से लाई जा रही है .एवं उसकी रायल्टी पटाई जा रही है. बरहाल लोगो गिट्टी,रेत,ईंट आदि भवन सामग्री सड़क पर रखने वालों से निगम प्रशासन जुर्माना वसूलता है तो अमृत मिशन के ठेकेदार पर मेहरबान क्यूं है . रायगढ़ चंद्रकांत शर्मा कि रिपोर्ट

(Visited 94 times, 1 visits today)

You might be interested in