सनावद की लक्ष्मी गली के आसपास के रहवासी क्षेत्र में इन दिनों एक अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है। एक बंदर एक के बिल्ली के बच्चे को अपने साथ लेकर हर समय घूमता नजर आ रहा है। इस छोटा सा बिल्ली के बच्चे को बंदर अपने बच्चे के समान सीने से लगाए घूम रहा है। एक पल को भी अपने से दूर नहीं जाने देता। लक्ष्मी नाराणय मंदिर में चल रहे भजन के कार्यक्रम में भी ये बंदर इस बिल्ली के बच्चे को लेकर आता है और भगवान को भोग लगाए गए फल और मिठाई खाता रहता है। यह वीडियो शोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। स्थानीय लोग इसे एक पशु के प्रति दूसरे का प्रेम बताते हुए इससे इंसान को सीख लेने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से ये बंदर बिल्ली के बच्चे को लेकर घूम रहा है।