मध्य प्रदेश में हर तरह के माफियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में अब एसटीएफ ने हथियार माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह पहला मौका है, जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एफआईआर दर्ज की गई. यह एक जिले का मामला है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद एसटीएफ बाकी के जिलों में भी हथियार माफियों पर शिकंजा कसा गया . वही सतना का मामला सामने आया है . जिसमें कि एक साथ 25 fir दर्ज कि गई . और ये सभी लायसेंस सतना जिले में ही बने हुए है . बताया जारहा है कि ये सभी लाइसेंस साल 2004 से 2014 के बीच बनाए गए हैं . इनसे संबंधित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज़ की गई है fir