अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह करते हैं.उन्हें सारी बातें पता नहीं होती.जैसा वे बता देते हैं वैसा मान लिया जाता है.रामबाई ने कहा कि जो संविदा कर्मचारी हैं भले ही वह किसी भी विचारधारा के हों, उन्हें नौकरी से हटाना गलत है.उन्होंने सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर तंज कसा है.रामबाई ने कहा कि मंत्री सहकारिता कर्मियों के बच्चों को भी अपने बच्चे समझे…रामबाई संविदाकर्मियों को नौकरी से हटाने से नाराज नजर आईं