उत्तर प्रदेश में एक अजीब वाक्या सामने आया जिसके बाद एक विधायक के ना बोलने पर करीब 200 विधायक धरने पर बैठ गए… ये विधायक सपा, बसपा, कांग्रेस के नहीं बल्कि भाजपा के थे… जी हां गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जब सवाल किया तो उन्हें जवाब नहीं मिला… जिसके चलते वह सदन में ही धरने में बैठ गए… जिसके बाद समर्थन में करीब 200 से ज्यादा विधायक भी उनके साथ धरने में शामिल हो गए… हालांकि उन्हें बाद में मना लिया और फिर सदन की कार्रवाई सुचारू चली… लेकिन ये वाक्या भी इतिहास में बहुत कुछ इशारे करने वाला है जो भाजपा में मचे बवाल की तरफ इशारा करता है…