राजनांदगांव में सहारा इंडिया के एजेंट और एरिया मैनेजरो की बैठक के दौरान कई जमाकर्ता पहुंच गए और अपनी जमा रकम और ब्याज की मांग करने लगे। इन जमाकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने बेटी की शादी और इसी तरह के कई कामों के लिए लाखों रुपए सहारा इंडिया में जमा किए थे लेकिन समय पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। हंगामा कर रहे जमाकर्ताओं और सहारा के कर्मचारियों के बीच काफी देर तक बहस होती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और जमाकर्ता अपना सा मुंह लेकर वापस लौट गए।