निमाड़ का प्रसिद्ध मेला पीरान पीर शीतला माता जो कि पिछले 113 सालो सें हर साल कार्तिक माह में लगता है। इस बार नगर पालिका ने मेला लगाने में बहुत ज्यादा लापरवाही की है जिससे व्यापारी परेशान हो रहे हैं। मेले के लिए नपा ने आचार संहिता के पहले ही बिजली व्यवस्था के लिए मन मर्जी के रेट पर अनुबन्ध कर लिया। जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है और हंगामा हो गया। बिजली ठेकेदार का कहना है कि उसका ठेका 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक है इसलिए वह व्यापारियों से 1 माह का ही किराया लेगा चाहे व्यापारी 15 दिन के लिए बिजली लें। वही व्यापारियों ने पिछली बार के मुकाबले दोगुने रेट होने पर आपत्ति जताई है।
मेले में कचरे के ढेर और गन्दगी को लेकर भी महिला व्यापारियों में आक्रोश है।