बिलासपुर के कानन पेंडारी मिनी जू में सफेद शेर की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विजय नाम के इस सफेद शेर की उम्र 12 साल बताई जा रही है । शुरुआती इन्विस्टिगेशन में शेर की मौत सांप काटने से होने की बात वन विभाग कह रहा है। तीन डॉक्टरों की टीम ने भी सांप के काटने से मौत की की आशंका जाहिर की है। घटना की जांच के लिए शेर के विसरा को बरेली स्थित फोरेंसिक इंस्टिट्यूट भेजा गया हैl लेकिन सफेद शेर की मौत ने कई सवाल भी खडे कर दिए है कि यदि वाकई शेर की मौत साँप के काटने से हुई है यदि हुई है तो जु प्रबन्धन ने ऐसी व्यवस्था क्यो नही की है शेर के केज में कोई बाहरी जीव जंतु प्रवेश नही कर सके ।