मध्यप्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं के बाद भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीन दिन के भीतर भाजपा के दो नेताओं की हत्या के अलावा मालवा निमाड़ अंचल में दो हत्याओं के बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन को बर्खास्त करने की मांग की है। पूर्व सीएम शिवराज चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट करके भाजपा नेताओं की हत्या की निंदा की है और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। राकेश सिंह ने वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को ही पीएचक्यू में डीजीपी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन रविवार को सुबह एक और भाजपा नेता की हत्या की खबर आ गई।