बड़वानी जिले के बलवाड़ी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है। भाजपा के नेताओं ने घटनास्थल पर ही धरना दे दिया और उच्च स्तरीय जाँच के साथ आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट करते हुए मनोज ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। और मामले पर कई सवाल खड़े किए। हालांकि पुलिस डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण कर चुकी है। और गंभीरता के साथ हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है। पर प्रदेश के गृहमंत्री के गृहनगर में हुई सरेआम हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।