भारतीय जनता पार्टी जहां मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ आंदोलन कर रही है वहीं कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने भाजपा पर 15 सालों में गुंडे बदमाश पैदा करने के आरोप लगाए हैं। देवास में सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा अपराधों के खिलाफ आंदोलन की नौटंकी कर रही है। अफसरों के तबादलों के बारे में पूछए जाने पर वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ये तबादले किए जा रहे हैं।