सतना जिले की दुरेहा सहकारी बैंक में करोड़ों के कर्ज माफी घोटाले की जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश जारी किये हैं, जिला प्रशासन की पांच सदस्यीय जांच टीम एसडीएम साधना परस्ते की अगुआई में दुरेहा पहुची और प्राथमिक जांच पड़ताल शुरू की। शुरुआती जाँच में करोड़ो के घोटाले के सबूत टीम को मिले हैं। टीम में उप संचालक कृषी ,सहकारिता और क्रेंदीय सहकारी बैंक के अधिकारी भी शामिल थे,