अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के तहत उमराली में अचानक एक कार में आग लग गई। ये कार साइट इंजीनियर नीरज राठौर की बताई जा रही है जो कि सोंडवा से अपने घर अलीराजपुर जा रहे थे। उमराली में नीरद ने कार के बोनट से धुआं निकलते देखा, धुआं निकलने की वजह देखने के लिए नीरज ने कार से उतरकर बोनट खोला तभी अचानक पूरी कार ने अचानक आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। थोड़ी ही देर में कार जलकर राख हो गई।