सीएम कमलनाथ पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करते हैं लेकिन उनके गृह जिले छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता ही कानून व्यवस्था बिगाड़ने में जुटे हैं। चौरई में कांग्रेस से ही जुड़े दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसके बाद वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पथराव और मारपीट हुई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तीरथ ठाकुर और मनीष रघुवंशी के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बंदूकें भी निकलीं और घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई।