वारासिवनी में शादी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहाँ 28 जनवरी को एक लड़की के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि अज्ञात युवक उनकी लड़की को भगा कर ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। पर 2 दिन बाद नाबालिग लड़की खुद अपने परिजनों के साथ थाने पहुँची और बताया कि रोविंद वरकड़े नाम का एक युवक उसे शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था। और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद युवक उसे बालाघाट में अकेला छोंड़कर चला गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में भटक ही रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने ही घर में छिपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।