कुरवाई तहसील के देवली गांव के सरपंच आशिक खान उर्फ मामू ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। आशिफ का कहना है कि राहुल ने मुझ पर जो भी आरोप लगाए हैं। वह सरासर गलत हैं। आशिक ने उलटा राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल अवैध तरीके रेत का उत्खनन कर रहा था। जिसकी शिकायत मैने अधिकारियों से की थी। और अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई करते हुए 40 लाख का जुर्माना लगाया था। इस वजह से राहुल भड़का हुआ है और अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है। साथ ही आशिक ने राहुल पर मानहानि का आरोप भी लगाया। वहीं मुकेश पटवा नाम के एक व्यक्ति ने आशिक का समर्थन किया और बताया कि राहुल ने उसके साथ धोखाधड़ी करके उसे फंसाया था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राहुल कटारिया नाम के एक व्यक्ति ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर आशिफ खान पर गंभीर आरोप लगाए थे।