हरदा में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह लाश टिमरनी के गांव चारखेड़ा में पेंड़ से लटकती हुई मिली है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। हालॉकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल से पुलिस को एक बैग भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।